Papa Ki Pyari Beti Special Status And Shayari
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
********
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ.
*********
बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
*******
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं.
*******
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी.
********
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई.
********
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं.
*******
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,
क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं
पर शाम तो पापा को लाती हैं.
*******
बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने का इसको दो अधिकार.
*******
बेटी को मत समझो भार,
जीवन का हैं ये आधार.
*******
जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
********
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ.
********
आ री निंदिया मेरी बिटिया की
पलकों में आ,
आकर उसकी पलकों में कोई
प्यारा सा गीत गुनगुना.
********
माँ-बाप की दुलारी-बेटियाँ
ओस की बूंद-बेटियाँ
दिल का टुकड़ा है-बेटियाँ
घर की रौनक है-बेटियाँ
सच्चा मोती है-बेटियाँ
माँ का श्रृंगार है-बेटियाँ
पिता जा गर्व है-बेटियाँ
2-2 कुल की लाज है-बेटियाँ
घर का ताज है-बेटियाँ
*******
उस वक्त एक पिता की हर तमन्ना पूरी हो जाती है,
जब बेटी ससुराल से मायके हंसते हुए आती है..!!
********
हर लड़की का पहला प्यार उसका बाप होता है
*******
एक बाप अपने बेटे का सुपरहीरो और अपनी बेटी का पहला प्यार होता है